ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा का शीर्षक था– गांधी: एक सोच। प्रार्थना सभा का उद्देश्य वर्तमान समय में गांधी जी तथा उनके जीवन मूल्य की प्रासंगिकता से विद्यार्थियों को अवगत कराना तथा उन्हें गांधी जी द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करना था। इस प्रार्थना सभा का आयोजन विद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग की ओर से किया गया। प्रार्थना सभा में श्री वरुण कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर एन.आई. आर इंपोर्ट दिल्ली मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा गांधी जी के मनपसंद भजन “रघुपति राघव राजा राम” तथा “वैष्णव जन तौ तेने कहिये” से हुआ। तत्पश्चात गांधी- जीवन वृत्त, क्वीज़, पॉडकास्ट तथा लघु नृत्य-नाटिका द्वारा विद्यार्थियों को गांधी जी के जीवन से साक्षात्कार कराया गया। पॉडकास्ट में विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि से गांधी जी के जीवन पर आधारित प्रश्नों-उत्तर द्वारा सभी का ज्ञानवर्धन किया। प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने अपने संभाषण में विद्यार्थियों को वर्तमान समय में सत्य-अहिंसा के महत्व से अवगत कराया तथा उन्हें गांधी जी के जीवन की छोटी-छोटी घटनाओं से सीख लेकर अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि ने अपने संभाषण में प्रार्थना सभा की प्रशंसा की तथा वर्तमान समय में गांधीवादी सोच के महत्व पर बल दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशु गुप्ता, सोमा सेन, लीना घई त्यागी, शैलेश, रतिन आदि ने अपना सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ