मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा:- सीएसआर के तहत हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन जेवर क्षेत्र के कई गांवों में कौशल केंद्रों की स्थापना करने जा रही है। ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एनआरएलएम के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के साथ संवाद किया। मुख्य अतिथि- जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा क्षेत्र औद्योगिक रूप से विकसित होने जा रहा है तथा यहां लगने वाले टेक्सटाइल उद्योगों में 70 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार मिलेगा,किंतु उससे पहले ही ग्रामीण अंचल में ऐसी इकाइयों स्थापित करने का इरादा भी हो,ताकि रोजगार की उपलब्धता और आर्थिक रूप से सम्पन्नता यहां आ सके,जिसके लिए हम एमएसएमई के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ ही उनको योग्यता नुसार काम देंगे और ऐसा मंच प्रदान करेंगे कि जहां उनके हाथों से बनाए गए उत्पादों की बिक्री देश व विदेश में की जा सके।इस मौके पर हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट चेयरमैन सीपी शर्मा और पानीपत से नीलांबर सिंह व महिला उद्यमी याशिका गुप्ता व आंचल बोरा और राष्ट्रीय किसान कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुधीर त्यागी भाजपा जनपद गौतम बुद्धनगर के वरिष्ठ नेता सुशील शर्मा भी मौजूद रहें। इस अवसर पर हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के चेयरमैन सीपी शर्मा ने कहा कि जब तक आप हमारा सहयोग नहीं करेंगे,तब तक हम अपना उत्पाद विदेश में नहीं भेज पाएंगे और आपके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को हम सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ आगे बढ़ाएंगे और विदेश में मार्केटिंग करेंगे। शर्मा ने जोर देकर कहा कि जब तक ग्रामीण अंचल की महिलाएं सशक्त नहीं होंगी,तब तक देश सशक्त नहीं हो सकता। पानीपत इंडस्ट्री से नीलांबर सिंह ने कहा कि टेक्सटाइल के माध्यम से हम वर्ल्ड शक्ति बन सकते हैं और हम आपको ऑनलाइन क्लासेस भी उपलब्ध कराएंगे। आपके पास कौशल व विकास करने क्षमता है।महिला उद्यमी याशिका गुप्ता ने महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुकी हूं और उन्हें आगे बढ़ाना ही मेरा सपना है। आप अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा के से अपने उत्पादों का प्रचार और प्रसार देश और विदेश में कर सकती हो। जेवर विधानसभा के कस्बा रबूपुरा में स्थित पंडित देवी शरण फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के निवर्तमान उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया व इस कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ