ग्रेटर नोएडा।इनोवेटिव ग्रुप आफ कालेजेस में दीपावली महोत्सव 2024 कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें इनोवेटिव इन्सटीट्यूट ऑफ लाॅ, इनोवेटिव कालेज ऑफ फार्मेसी एवं इनोवेटिव एजूकेशन एण्ड मैनेजमेन्ट के साथ काॅरेन्स्टोर इण्डिया फाउंडेशन ने भी भाग लिया।दीप महोत्सव के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ इनोवेटिव ग्रुप आफ कॉलेजेस की एकेडमिक निर्देशिका डा. तितिक्षा शर्मा जी, इनोवेटिव ग्रुप आफ कॉलेजेस की प्रबंध निदेषिका श्रीमति उषा शर्मा जी एवं श्री देवाषीष गौड़ जी ने किया।कार्यक्रम के दौरान इनोवेटिव कालेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डा. अमरजीत सिंह, इनोवेटिव इन्सटीट्यूट ऑफ लाॅ के प्रधानाचार्य डाॅ. मृत्युंजय पाण्डेय एवं इनोवेटिव एजूकेशन एण्ड मैनेजमेन्ट की प्राचार्य डा. निति सिन्हा भी उपस्थित रहे।
दीप महोत्सव में सभी छात्रों ने अपनी सहभागिता कार्यकमों में भाग लेकर दर्ज की। छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्ड मेकिंग, रंगोली, दिया डेकोरेशन, मेहन्दी, फेस पेटिंग आदि प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया।
इसके अलावा महोत्सव में कई स्टाॅल भी जैसेः- फूड स्टाॅल, मनोरंजक गेम एवं हस्तकला प्रदर्षनी आदि के स्टाॅल छात्रों ने लगाए। इस अवसर पर काॅरेन्स्टोर इण्डिया फाउंडेशन ने स्पेशल चाइल्ड के द्वारा हैण्ड बैगस और स्टोन ज्वैलरी का स्टाॅल भी लगाया गया।अंत में सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कालेज की शैक्षिणक निदेषिका डा. तितिक्षा शर्मा जी ने सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि वे दिपावली पर स्वच्छता एवं पर्यावरण दोनों का ध्यान रखते हुए ग्रीन पटाखे की चलाएगें।
0 टिप्पणियाँ