नोएडा। विकास खंड दादरी के समस्त परिषदीय विद्यालयों में महानिदेशक स्कूली शिक्षा महोदया के आदेशानुसार अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी में उपस्थित हुए अभिभावकों को आगामी NAT परीक्षा व निपुण आकलन के संदर्भ में छात्रों की उपस्थिति के महत्व को बताया गया। अभिभावकों को विशेष रुप से माताओं को जागरुक किया गया कि वे छात्रों की शिक्षा में कैसे अपना अधिक सहयोग दे सकती हैं।इसके अतिरिक्त विद्यालय में छात्रों की डीबीटी, कायाकल्प की प्रगति, संचारी रोगों के संबंध में परिवार द्वारा अपनाई जाने वाली सावधानियां, स्वच्छता संबंधी आदतों को अपनाने, शारदा अभियान के अंतर्गत माता-पिता की जिम्मेदारी तथा समर्थ पोर्टल पर छात्रों की जानकारी दर्ज करने से संबंधित सूचना अभिभावकों को दी गई।इस दौरान विद्यालयों में मिशन शक्ति के पांचवें चरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसके अंतर्गत अभिभावकों को भी बताया गया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को कौन सी जानकारियां प्रदान की जा रही हैं।आज की अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में ब्लॉक के विभिन्न अधिकारियों, एआरपी व एसआरजी द्वारा विद्यालयों में पीटीएम में प्रतिभाग कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ -साथ अनुश्रवण भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ