बादलपुर महिला पॉलिटेक्निक प्रकरण: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर डीसीपी से की मुलाकात, की सख्त कार्यवाही की मांग।
ग्रेटर नोएडा टाईम्स। बादलपुर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा में गंभीर चूक के मामले पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सूरजपुर स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी से मुलाकात कर कॉलेज में हो रही घटनाओं पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने डीसीपी को अवगत कराया कि कुछ छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ दिया है क्योंकि बदमाशों का एक गुट रात के समय हॉस्टल में घुसकर उनके दरवाजे खटखटाता है और खिड़कियों से झांकता है। छात्राओं ने बताया कि परिसर में ड्रोन भी उड़ते देखे गए हैं, जिससे वे अपनी सुरक्षा को लेकर डरी हुई हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा के नाम पर भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। बदमाशों में कानून का कोई भय नहीं है और वे खुलेआम छात्राओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी, दुष्यन्त नागर, कल्पना चौधरी, सैनिक प्रकोष्ठ जिला कमांडर महाराज सिंह नागर, एस०सी० प्रकोष्ठ जिला चेयरमैन धर्म सिंह बाल्मीकि, मुकेश शर्मा, नीतीश चौधरी, बिन्नू नेता जी, सुबोध भट्ट, सतीश चंद्र बाल्मीकि, धीरा, सचिन भाटी, रूपेश भाटी, रमेश जीनवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ