नव श्री केशव रामलीला कमेटी रोहिणी।
रामलीला के 8वें दिन ‘‘राम सेतु निर्माण, अंगद रावण संवाद व लक्ष्मण मूर्छा’’ के मंचन का लोगों ने जमकर उठाया आनंद
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क, सेक्टर 11 के सामने भगवान गणेश के आह्वान के साथ नव श्री केशव रामलीला कमेटी के 8वें दिन की लीला का मंचन गणेश वंदना से हुआ। 8वें दिन की लीला के मंचन में राम सेतु निर्माण, अंगद रावण संवाद व लक्ष्मण मूर्छा लीला का मंचन किया गया। नव श्री केशव रामलीला कमेटी के चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी ने बताया कि आज की लीला में यह दिखाया गया कि माता सीता की खोज में भगवान राम, लक्ष्मण, श्री हनुमान जी एवं सुग्रीव अपनी सेना के साथ लंका जाने के लिए समुद्र के समीप पहुंचते है तो समुद्र द्वारा रास्ता न दिए जाने से भगवान क्रोधित हो उठते है तथा जैसे ही वह समुद्र को सुखाने के लिए कमान से तीर छोडते ही लगते है तो समुद्र भगवान के समक्ष उपस्थित होकर राम सेतु के निर्माण हेतु नल व नील द्वारा पत्थर फेंकने की बात कहते है जो पानी में डूबते नहीं तथा अपने किए पर भगवान से क्षमा मांगते है। इस उपरांत भगवान के आदेश पर सेतु का निर्माण होता है।
इस अवसर पर नव श्री केशव रामलीला कमेटी के एडिशनल चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्री राम का चरित्र हमें हर समाज के लोगों को साथ लेकर चलने की सीख देती है। नव श्री केशव रामलीला का विशिष्ट मंचन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। आज हरियाणवी सिंगर एम.डी. राॅक जैसे ही स्टेज पर आए उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक हरियाणवी गाने गाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संस्था के गणमान्य लोगों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ, लीला महामंत्री हरि किशन मित्तल, सी. वाईस चेयरमैन पुरुषोत्तम लाल सिंघल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम का यह 28वां वर्ष है।
0 टिप्पणियाँ