-->

मेरठ मंडल की 68वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य समापन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को मिहिर भोज वल्ली विद्यालय, हाइटी में मेरठ मंडल की 68वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में मेरठ मंडल के 6 जनपदों से लगभग 600 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान मेरठ जनपद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 239 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जनपदों के बीच टाई रहा, दोनों ने 235-235 अंक अर्जित किए, जिसके कारण दोनों को संयुक्त रूप से उपविजेता घोषित किया गया।
इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल्स और पुरस्कार प्रदान किए गए। इन विजेताओं को अब 5 नवंबर से 8 नवंबर तक वाराणसी में होने वाली प्रदेशीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ईश्वर भाटी ने की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता बलराज भाटी, प्रबंधक दिनेश भाटी, मो. ओमपाल नागर, ईश्वर शर्मा, अजीत नागर, और सुनील भाटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला खेल सचिव सुनील नागर एडवोकेट ने किया।
गौतम बुद्ध नगर से मनोरमा भाटी ने लंबी कूद और 80 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। अंजू ने 200 मीटर, 500 मीटर, और 600 मीटर की दौड़ में अंडर-14 वर्ग में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए, जिससे वह व्यक्तिगत चैम्पियन घोषित की गईं।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ