-->

पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मार्केटिंग आफिस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार 56 वें दिन भी जारी रहा।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन बलराज के नेतृत्व मै पैरामाउंट बिल्डर के खिलाफ पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मार्केटिंग आफिस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार 56 वें दिन भी जारी रहा। संगठन के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सोसायटी निवासी रामकुमार नागर का कहना है कि पैरामाउंट बिल्डर ने सोसायटी के अन्दर मानकों के अनुरूप अवैध निर्माण कर अरबों रुपए का घोटाला किया जिसकी शिकायत बार बार प्रशासन को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई बिल्डर के खिलाफ नही की गई सोसायटी निवासी बिल्डर के विरोध मै दो माह से धरना पर बैठे है लेकिन कोई समाधान नही हुआ जिससे क्षुब्ध होकर भारतीय किसान यूनियन बलराज ने 21 अक्टूबर को विशाल महापंचायत बुलाई है। संगठन की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय संयोजक रेखा सिवाल का कहना है कि 21 अक्टूबर को होने वाली विशाल महापंचायत की जोर शोर से तैयारी चल रही है जिसमें हजारों की तादाद मै महिलाएँ हिस्सा लेगीं अबकी बार लडाई आर पार की होगी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि महापंचायत मै किसानों के  मसीहा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव एम एस पी गारंटी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह अपने कार्यकर्ताओ के साथ दलबल से पहुंच रहे है औेर कई प्रदेशों से किसान संगठन महापंचायत मै सम्मिलित होगें ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि संगठन के कार्यकर्ता अपने अपने जिलों मै जोरदार तैयारी मै जुटे हुए है विशाल महापंचायत मै लगभग आठ से दस हजार कार्यकर्ताओ के पहुंचने की उम्मीद है बलराज भाटी का कहना है कि प्रशासन समय रहते बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करे और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करे अन्यथा किसान खुद अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का काम करेंगें। इस अवसर पर सोसायटी निवासी डाक्टर नवीन भाटी, जितेंद्र गंगवार, अरूण शर्मा, आशु चौहान, मनोज अग्रवाल, किशोर चतुर्वेदी, विनोद प्रताप, शशिभूषण मौर्या, सागर लंका, ए के उपाध्यक्ष, सहेंडर सिंह, रामलोचन चौधरी, पंकज सिसौदिया, कुशलपाल सिंह, विपिन खारी, सोनू खारी, अभिषेक यादव, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ