-->

साइट 4 की रामलीला में क्षेत्र के इतिहास पर विशेष नाटक "हिंडन की रफ्तार" का भव्य आयोजन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा ने साइट-4 के सेंट्रल पार्क में विजय महोत्सव 2024 के अंतर्गत 3 अक्टूबर को विशेष नाटक "हिंडन की रफ्तार" का आयोजन किया। कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी व ADCP अशोक कुमार शर्मा व शिक्षा विभाग के सह सचिव रविन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और भगवान श्री राम के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर की आज के मंचन में बिसरख का इतिहास, द्रोणाचार्य गुरुकुल दनकौर, कासना की माता सती निहाल दे, सूरजपुर व नलगड़ा में शहीद भगत सिंह , और ग्रेटर नोएडा की स्थापना के प्रसंग शामिल रहेंगे।
कमेटी के महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि "हिंडन की रफ्तार" कार्यक्रम क्षेत्र के इतिहास को दर्शाने के लिए लाईट एंड साउंड के साथ प्रस्तुत किया गया। यह नाटक आर्य दीप पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के बच्चों द्वारा शानदार तरीके से पेश किया गया।मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि विजयमहोत्सव 2 अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगा  3 अक्टूबर के  "हिंडन की रफ्तार" कार्यक्रम के बाद 4 से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन साम 7 बजे से  रामलीला का सुंदर मंचन होगा ।इस बार मेला भी बहुत सुन्दर लगा गया है खाने पीने के बहुत अच्छे अच्छे स्टॉल है व मनोरंजन के लिए झूले सर्कस आदि लगाये गये है।इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह, बिजेन्द्र सिंह आर्य, धर्मपाल भाटी, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा , कमल सिंह आर्य हरेंद्र भाटी, के के० शर्मा, अमित गोगल, मुकेश शर्मा, मुकुल गोयल, चाचा हिंदुस्तानी ,सुनील प्रधान,अनिल कसाना, गिरीश जिन्दल अतुल जिन्दल विशाल जैन, सुरेंद्र तायल, मनोज यादव,गजेंद्र चौधरी,श्यामवीर भाटी , श्रीचंद भाटी, विकास भाटी, रिंकू दीपक, राहुल,  अनुज , मोनू , टी पी सिंह, प्रभाकर देशमुख, प्रमोश मास्टर जी आदि सदस्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ