-->

आर्ट ऑफ़ लिविंग के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में वृक्षारोपण में पहुँचे कैलाश ग्रुप ऑफ़ हास्पिटल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर आज आर्ट ऑफ लिविंग ने श्री अरण्यम परियोजना की शुरुआत की है। जिसमें उन्होंने मिलकर बायोडायवर्सिटी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत आज बुधवार को ग्रेटर नोएडा में आर्ट ऑफ लिविंग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर पी-3 में वृक्षारोपण किया गया। इस परियोजना के तहत पहले चरण में 5,000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे और आगामी तीन वर्षों में 10,000 पौधों की देखभाल की जायेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनेश शर्मा जी डायरेक्टर ऑफ़ कैलाश हॉस्पिटल ने अपने हाथों से वृक्षारोपण करके किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती के आभूषण हैं। पर्यावरण की सुरक्षा के लिये वृक्षारोपण करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है।  हमें वृक्षों को बच्चों के समान पालन पोषण करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ