-->

रेलवे अधिकारियों पर 20 लाख की मिट्टी चोरी का आरोप! कोर्ट ने दिये जांच के आदेश!

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
सांकेतिक फोटो!
ग्रेटर नोएडा टाईम्स। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी और भारतीय रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ 20 लाख रुपये की मिट्टी चोरी के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। यह आदेश थानाध्यक्ष दादरी को जारी किया गया है!
ग्राम बोड़ाकी के निवासी और अधिवक्ता बलराज भाटी ने आरोप लगाया कि उनके खेतों से 20 लाख रुपये की मिट्टी चोरी की गई। उनके अनुसार, ग्राम चमरावली रामगढ़ के खाता संख्या 773 और 775 से डीएफसी रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मिलीभगत कर मिट्टी चोरी की। 16 बीघा जमीन पर करीब 12 फीट गहरी खुदाई की गई, जिससे वह भूमि खेती योग्य नहीं रही।
बलराज भाटी ने यह भी बताया कि पुलिस और प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 175(3) और (4) के तहत कोर्ट में मामला दायर किया। कोर्ट ने इस मामले में 22 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख तय की है और दादरी पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।
यह मामला डीएफसी रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गई 24 बीघा भूमि के आसपास की 16 बीघा बची भूमि का है, जहां से मिट्टी चोरी कर डीएफसी रेलवे के न्यू बोडाकी रेलवे जंक्शन परिसर में डाली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ