-->

नोएडा सेक्टर 110 स्थित रामलीला परिसर में असत्य पर सत्य की जीत हुई।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा सेक्टर 110 स्थित रामलीला परिसर में ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के दैवीय आशीर्वाद से और ज्योतिष पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री बासुदेवा नन्द सरस्वती जी महाराज, बद्रिकाश्रम के आशीर्वाद से शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि यानि 12 अक्टूबर को मां अम्बे-जगदम्बे की पूजा अर्चना वैदिक पंडितो द्वारा किया गया। ए के लाल मीडिया प्रभारी ने बताया नवरात्रि की दशमी तिथि यानि दशहरा के पावन अवसर पर रात्रि आठ बजे से रामलीला मंचन के दशमी तिथि को श्रीराम और रावण की सेना के बीच भीषण युद्ध हुआ। इसमें रावण आज श्री राम के हाथों मारा गया। इसके पूर्व लक्ष्मण और मेघनाद के बीच घमासान युद्ध हुआ जिसमें मेघनाद भी आज मारा गया। इस अवसर पर श्रीराम भक्तों ने रावण, कुम्भकर्ण औऱ मेघनाथ के पुतलों को जलाया गया।  भक्तों में असत्य पर सत्य पर जीत की खुशियां देखते ही बन रही थी। हर तरफ जय जय श्रीराम का जय घोष सुनाई दे रहा था। रामलीला परिसर में मौजूद लाखों की संख्या में दर्शक एक दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दे रहे थे। आज की रामलीला मंचन देखने के लिए आस-पास के गाँव भंगेल बाजार, सलारपुर और गेझा, हाजीपुर के अलावा आस-पास के कई बडी-बडी सोसाइटियों के राम भक्त लाखों की संख्या में मौजूद थे। महर्षि नगर स्थित रामलीला परिसर में पिछले दस दिनों मौजूद सर्कस, मौत का कुआं, बड़े-बड़े झूलों का लाखों की संख्या में मौजूद दर्शकों गण आंनद उठा रहे है रामलीला ग्राउंड मेला परिसर में मौजूद श्रंगार सामग्री और सजावट आदि की दुकानों से दर्शकों ने भारी मात्रा में खरीदारी भी की। इससे मेले में आए हुए दुकानदारों के चेहरों पर ख़ुशी देखने को मिली।  रामलीला कार्यक्रम को लाइव दर्शन करने के लिए यू ट्यूब चैनल पर प्रसारण किए जाने से दुनिया के अनेक देशों के श्रीराम भक्तों ने लाइव श्रीराम लीला कार्यक्रम को देखकर लाभ उठाएं। इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष श्रीमान अजय प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष  राहुल भरद्वाज की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। इसके साथ इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा, विजयादशमी एवं श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक रामेंद्र सचान साथ में महर्षि रामलीला समिति के यादवेंद्र यादव, शिशिरकांत श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, दयाशंकर गुप्ता, विनोद दीक्षित, गिरीश अग्निहोत्री, ललन पाठक, शिशुपाल सिंह यादव,  श्रीकांत ओझा, विनोद श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, एस पी गर्ग, राजेश मिश्रा राजीव अरोरा ,अरुण मिश्रा राजेंद्र शुक्ला,राजेंद्र खंत्वल कमलेश यादव, अवधराज शुक्ला संतोष श्रीवास्तव, अजित सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण और लाखों सनातन धर्म प्रेमी भगवान राम के आदर्शो की आदर्शता  का मंचन देखने के लिये मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ