मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
नोएडा:- सेक्टर -62 स्थित होटल पार्क एशेंट में,आज फोर्टिस हॉस्पिटल,नोएडा के हृदय विशेषज्ञों डाॅक्टरों ने देश में तेज बढ़ते हुए हार्ट अटैक के केसों के वाबत लोगों को जागरूक व आगाह करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।जिसमें बताया गया कि आजकल खासतौर से 30 से 40 वर्ष की आयु के लोगों को भी हृदय रोग प्रभावित कर रहे हैं। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में, डाॅ० अजय कौल,चैयरमैन कार्डिक सांइसेज और डॉ० संजीव गैरा,डायरेक्टर एंड एचओडी कार्डियोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल,नोएडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा किअचानक हार्ट अटैक,अन्य हृदय रोगों के बढ़ने का कारण हमारा तेज रफ्तार जीवन व खराब लाइफस्टाइल है व उन्होंने चिंता व्यक्त की,आजकल युवा हृदय रोगियों को हार्ट अटैक होने के प्रति। डॉक्टर अजय कौल ने बताया कि रफ लाइफस्टाइल,खानपान की खराब आदतों, व्यायाम रहित जीवनशैली व बढ़ते तनाव और युवा वयस्कों में बढ़ते उच्च रक्तचाप, मधुमेह व खून में लिपिड की मात्रा असामान्य की जांच करवा ना व रूटीन हेल्थ चेकअप आवश्यक है।डॉ.संजीव गेरा ने जनसामान्य को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लोगों ने सावधानी नहीं बरती,तो ऐसे केसों की संख्या और भी बढ़ सकती है व युवाओं में बढ़ते हृदय रोगों के पीछे बढ़ता तनाव,व्यायाम रहित जीवनशैली ही मुख्य रूप से जिम्मेदार है।इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान,वे युवा मरीज 34 और 37 वर्षीय व 36 तथा 39वर्षीय मरीज भी मौजूद रहें,जिनको कि अचानक ही दिल का दौरा पड़ा था व उनका फोर्टिस हॉस्पीटल,नोएडा में सफल इलाज किया गया। उन्होंने फोर्टिस अस्पताल,नोएडा के डाक्टरों कौल और गैरा तथा उनकी टीम के प्रति आभार व कृतज्ञता व्यक्त की।
0 टिप्पणियाँ