यमुना अथॉरिटी के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन !

शैलेन्द्र कुमार जेवर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर फ्यूचर लाइन टाईम्स।
दनकौर. यमुना एक्सप्रेसवे के सलारपुर अंडरपास पर 20 वे दिन बुद्धवार को भी किसानों का धरना जारी रहा l सलारपुर गांव के किसानों का कहना है कि यमुना प्राधिकरण ने उनके वर्षो पुराने गांव के मुख्य रास्ते को रोक दिया है दूसरी जगह उन्हें खराब वाला रोड दिया जा रहा है l धरने पर बैठे मौजूद किसान सुनील सिंह चौहान, रनवीर ठाकुर, अर्जुन प्रधान, राजाराम, सत्यपाल जाटव, सुभाष गौतम, महीपाल गौतम, कन्हैया भगत जी, सुरेश कसाना, सावित्री, संतोष, श्रीमती बबीता, राजो आदि का कहना है कि जब तक हम सभी किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक वो ऐसे ही विरोध करते रहेंगे सभी किसानों का कहना है कि उनकी मांग जायज है किसानों का कहना है कि 20 दिन के बाद भी यमुना प्राधिकरण ने धरना पर बैठे किसानो को नजर अंदाज कर रही है किसानों का कहना है न कि प्राधिकरण के द्वारा गलत प्लानिंग करके ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है किसानों को कहना है कि अगर यमुना प्राधिकरण ने हमारी समस्याओं को समाधान नहीं किया तो हम सभी किसानों को एकत्रित करके जल्द ही प्राधिकरण का घेराव करेंगे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ