-->

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत महाकालेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी, गौतम बुध नगर: दिनांक 20 सितंबर 2024, शुक्रवार को दादरी नगर में सेवा पखवाड़े के तहत महाकालेश्वर मंदिर, मनीराम कॉलोनी, जारचा रोड में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर अध्यक्ष एडवोकेट राजीव सिंगल ने किया, जहां जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

स्वच्छता अभियान के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा अभियान के महत्व और उद्देश्य से अवगत कराया गया। इसके साथ ही, मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान सुनिश्चित हो सके।

इस अभियान में पखवाड़ा संयोजक योगेश वर्मा, अमित जैन, विनोद प्रजापति, ब्रह्म प्रकाश पाल, मनोज वर्मा, ईश्वर वर्मा, लोकेश शर्मा, सुमित बेसोया, मोहित विकल, जय शिव शर्मा, रविंद्र जी सहित कई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना था, बल्कि वृक्षारोपण के माध्यम से हरियाली को भी बढ़ावा देना था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ