दुजाना प्रीमियर लीग: छह टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले, विशेष अतिथियों की उपस्थिति में शानदार आयोजन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दुजाना, 22 सितंबर 2024 – दुजाना ग्रामीण स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दुजाना प्रीमियर लीग (डीपीएल) के रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया। लीग के आयोजक संजीव नागर ने बताया कि इस आयोजन के प्रमुख टीम सम्राट क्रिकेट क्लब, नागर क्लब दुजाना, जेडीएस कंस्ट्रक्शन क्लब, जेडीएस यश टाइल्स, चेरी फाउंडेशन ट्रस्ट क्रिकेट क्लब, पी.के. नगर क्रिकेट क्लब और ओनर्स में आनंद नागर, कर्मवीर नागर, अशोक नागर, संजीव नागर, बिरम सिंह नागर, और अनिल प्रधान मुख्य रूप से शामिल रहे। टूर्नामेंट का माहौल उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता।
इस खास अवसर पर, कई विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के रूप में हुकमसिंह ब्रह्मचारी, सुभाष शर्मा, मुकेश नागर एडवोकेट (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा) राजकुमार आर्य एडवोकेट और ओमवीर आर्य एडवोकेट (मुख्य संपादक, दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स) उपस्थित रहे। इनके साथ सुनील नागर एडवोकेट, बाबा प्रधानाचार्य, उपेन्द्र प्रधान उप्पी, महीपाल पंचाल, मदन पांचाल, सत्ते प्रधान,  पर श्यामेंद्र नागर, सन्नी नागर प्रधान  जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम का संचालन कुशलता से भूपेंद्र मास्टर द्वारा किया गया, जिन्होंने खेल के बीच दर्शकों को जोड़े रखा। इसके अलावा, मदन पांचाल (वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण), और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद थे।
क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया, जिसमें गांव के युवाओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के दौरान टीमों ने न केवल क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि खेल के प्रति समर्पण और संयम की मिसाल भी पेश की।
डीपीएल के आयोजन से दुजाना गांव में खेल के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिला है। आयोजकों ने इसे गांव की खेल संस्कृति को समृद्ध करने के एक बड़े प्रयास के रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश नागर, तिलक नागर, ईश्वर चंद शर्मा , अजेन्द्र नागर, अनिल नागर  एडवोकेट, राजू नागर, सुनील नागर एडवोकेट, अजमेन्द्र नागर ,पोपल गुर्जर , कर्मवीर आर्य,ओम नागर एडवोकेट, सत्य नागर, सुंदर नागर, अन्नू नागर, मास्टर योगेन्द्र नागर, मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ