किशोरियों को पढ़ाई के साथ साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी जरूरी-परिहार ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा ‌।स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा स्वास्थ्य और सुरक्षा परियोजना के अंतर्गत  आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम व स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी जरूरी हैं। इसी उद्देश्य के चलते संस्था द्वारा परिषदीय विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर व आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। आज कम्पोस्ट विद्यालय उदयरामपुर नंगला, खिचरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व राजकीय विद्यालय में स्वास्थ्य जाँच शिविर में रक्त की कमी की जांच  व छात्रों को अपनी सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य जाँच के पश्चात अभी को पोषण किट वितरित की गयी।संदेश की सचिव पूनम सिंह परिहार ने  बताया कि आज बालिकाओं के साथ बढ़ते छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए आत्मरक्षा के लिए इस तरह के प्रशिक्षणों की बहुत आवश्यकता है।धीरे धीरे संदेश संस्था द्वारा क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर इंदिरापुरम कराटे स्कूल के ट्रेनर पुष्पेन्द्र सिंह रावत, सुमित कुमार, अनुराग राठौर, गौरा तोमर व विद्यालय का समस्त स्टाप रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ