धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस: रामकौर बालिका विद्यालय दुजाना में उत्सवपूर्ण आयोजन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। दुजाना स्थित रामकौर बालिका विद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रधानाचार्या आशा देवी ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने इस विशेष अवसर को बड़े उत्साह से मनाया और शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम की शुरुआत राधा-कृष्ण के जीवन और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षण पद्धतियों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रेरणादायक कविता से हुई, जिसे छात्रों ने भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने शिक्षकों की भूमिका और उनके महत्व को रेखांकित किया। 
प्रधानाचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि एक शिक्षक ही बच्चों के जीवन को सही दिशा देने वाला मार्गदर्शक होता है। उन्होंने कहा, "शिक्षक दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि हम अपने शिक्षकों से प्राप्त ज्ञान और नैतिक मूल्यों का सदैव सम्मान करें।"
विद्यालय में सभी शिक्षक सम्मानित किए गए और छात्रों ने अपने-अपने तरीकों से उन्हें उपहार भेंट किए। सभी ने मिलकर इस महत्वपूर्ण दिन को उत्सवमय तरीके से मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ