नोएडा। आईएमएस लॉ कॉलेज, नोएडा में मिस एवं मिस्टर व्हिसल स्माइल प्रतियोगिता के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन हुआ। बुधवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन आत्मविश्वास भरी चमकदार मुस्कान वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महानिदेशक प्रो.डॉ. विकास धवन ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके आत्मविश्वास एवं प्रयासों की सराहना की।बुधवार को विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो.डॉ. विकास धवन ने कहा कि प्रतिस्पर्धा अपनी क्षमता को परखने एवं उसे निखारने का सटीक माध्यम है। उन्होंने छात्रों के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं आईएमएस लॉ कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. भाविश गुप्ता ने भी छात्रों को शिक्षित, स्वस्थ्य एवं सफलता हेतु श्रम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयजित किया गया। हमारी कोशिश यह सुनिश्चित करना है कि संस्थान के छात्र शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से भी सशक्त बने।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर के संयोजक डॉ. गोविंद प्रसाद गोयल ने बताया कि मिस एवं मिस्टर व्हिसल स्माइल प्रतियोगिता में 283 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें हर्ष, अनुष्का, कृतिका, कृष्ण, आर्य वर्धन, देवेन्द्र, अभिनव, तन्नु, वैष्णवी, कुसुम एवं महक को डॉक्टर की टीम एवं निर्णायक मंडल ने आत्मविश्वास भरी चमकदार मुस्कान के लिए सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि आईएमएस लॉ कालेज द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय जांच शिविर में लगभग 580 विद्यार्थी एवं शिक्षको की स्वास्थ्य जांचकर स्वस्थ जीवन के लिए मार्गदर्शन किया गया।
0 टिप्पणियाँ