शैफाली पब्लिक स्कूल जी.टी. रोड दादरी में बच्चो ने प्रदर्शनी लगाई।

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।शैफाली पब्लिक स्कूल जी.टी. रोड दादरी में बच्चो के दुआरा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो की प्रदर्शनी लगाई गयी जिसके अंतर्नेगत उन राज्यों की संस्किर्ति, वेशभूषा,खानपान,रहन सहन क्षेत्रीय विविधता को बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया ‌। पियूष गोयल  लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर  के द्वारा लगाई गयी अपनी प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही।कार्यक्रम का प्रारंभ दादरी विधायक  तेजपाल सिंह नागर और  एच.के शर्मा समाजसेवी  के कर कमलो दुआरा किया गया और इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी के बच्चो द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी दर्शाती है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच एक सतत और संरचित सांस्कृतिक से जुड़ाव पैदा केसे होता है।स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा सिंह के मार्गदर्शन में शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं ।, स्कूल के प्रबंधक  मनीष गर्ग ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता की भावना को विकशित किया जा सकता है । इस अवसर पर प्रबंधक समिति के सभी सदस्य  विनोद गोयल,  मनोज मंगल , नंदकिशोर गर्ग,  शिखर गुप्ता,  मनीष गर्ग और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ