"जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन"।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।नॉलिज पार्क-२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे 'राष्ट्रीय हिंदी दिवस' के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन मे निदेशक ने कहा कि हिंदी जनमानस की सरल भाषा है वैश्वीकरण के युग में हिंदी का व्यापक विस्तार हो रहा है। हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए व्यावहारिक शब्दों का अधिक प्रयोग करना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी रिश्तों को सशक्त बनाती है।
कार्यक्रम के दौरान एक कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 30 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. विद्यार्थियों ने कविताओं और विचारों के माध्यम से हिंदी की महिमा का वर्णन किया तथा इसके बाद इंटिग्रेटिड एमबीए की छात्रा दीक्षा ने प्रथम, एमबीए के छात्र कुँवर प्रताप ने द्वितीय तथा देवव्रत त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! संस्थान के निदेशक ने विजेताओं,विधार्थियों तथा कार्यक्रम संचालकों को इस सुन्दर कार्यक्रम के लिए बधाई दी!संस्थान के डीन डा० पंकज सिन्हा ने कहा कि हिंदी हमारी अस्मिता की पहचान है, हिंदी से ही हिन्दुस्तान की पहचान है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा० चक्षु गुप्ता, मिस प्रियंका गोस्वामी, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण तथा विधार्थी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ