-->

फलेदा: खेत की रखवाली के दौरान मारपीट, अवैध खनन का आरोप, पुलिस पर संरक्षण का संदेह

शिलेन्द्र भाटी प्रभारी जेवर संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स।
रबूपुरा (फ्यूचर लाइन टाईम्स)। कोतवाली क्षेत्र के गांव फलेदा में आवारा पशुओं से खेत की रखवाली कर रहे एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना से संबंधित एक वीडियो भी इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें खनन का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है।

गांव फलेदा निवासी करन भाटी ने बताया कि उसका छोटा भाई मोहित, रोज की तरह मंगलवार रात खेतों की देखभाल के लिए गया था। करन का आरोप है कि पुलिस की सरंक्षण में चल रहे अवैध खनन को रोकने पर मोहित के साथ मारपीट की गई। करन के अनुसार, जब वह मौके पर पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।

पीड़ित ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है।

कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ