पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए के विरोध मै भारतीय किसान यूनियन बलराज के नेतृत्व मै अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए के विरोध मै भारतीय किसान यूनियन बलराज के नेतृत्व मै सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मेंटेनेंस आफिस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार 14 वे दिन भी जारी रहा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि सोसायटी निवासी पैरामाउंट बिल्डर के अवैध निर्माणों की बराबर जानकारी हासिल कर रहे है बुधवार को सोसायटी निवासियों ने बिल्डर द्वारा सोसायटी के अन्दर बने चार टावरों की ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट ओसी व कंप्लीशन सर्टिफिकेट सीसी नही होने के बावजूद अवैध रूप से बिजली सप्लाई की जा रही है, पैरामाउंट गोल्फ मार्ट की ओसी, सीसी नही है जिसमें आफिस, दुकान, स्टूडियो मै बिजली सप्लाई एनपीसीएल की मिली भगत से अवैध रूप से सप्लाई की जा रही है और पैरामाउंट के रेजिडेंस एरिया के बाहर जो मार्केट है उसमें आफिस स्पेस अवैध बनाये है और स्टूडियो फ्लैट ओक और पाईन टावर जो यूपीएसआईडीसी के प्लान के तहत स्टूडियो फ्लैट 713 बनने थे और पैरामाउंट बिल्डर ने 1680 बना दिये जो पूर्ण रूप से अवैध बनाये गए है बिल्डर ने सोसायटी मै चार टावर बनाये थे उनकी खनन की परमिशन तक नही ली गयी थी संगठन के यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोसायटी निवासी रामकुमार नागर का कहना है कि पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों के साथ बिल्डर ने बहुत बडी धोखाधड़ी की हुई है और सरकार को भी करोडों रूपए का चूना लगाया है सोसायटी निवासियों के बार-बार शिकायत के बावजूद भी यहाँ का प्रशासन मौन है बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने से प्रशासन कतरा रहा है जिससे भारतीय किसान यूनियन बलराज और सोसायटी निवासियों मै आक्रोश है भारतीय किसान यूनियन बलराज ने 11 सितम्बर को धरनास्थल पर महापंचायत बुलाई गई है जिसकी तैयारी मै संगठन और सोसायटी निवासी जोर-शोर से लगे हुए है ।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बाबा रगींलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र खारी, प्रदेश महासचिव संदीप नागर नंगला, कैप्टन धर्मपाल बैंसला ,केपी सिंह, भगवंत सिंह, सोविदंर भाटी, रत्नेश शुक्ला,गौरव ठाकुर, एन बी जोशी, रश्मि माथुर, आशा जोशी, दर्पण रहेजा, दीपक नागर, महीपाल सिंह, आशू चौहान, आदि किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ