ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता युवा मोर्चा, गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला कार्यालय भाजपा तिलपता पर सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो युवाओं ने शिविर में प्रतिभा किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, युवा मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रवासी अनुज कश्यप, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राज नागर, दादरी ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी रहे।
मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा के माध्यम से जनता के बीच पहुंचने का कार्य बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
जिला अध्यक्ष भाजपा गजेंद्र मावी ने सफल आयोजन के लिए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राज नागर व उनकी समस्त युवा मोर्चा टीम को बधाई दी। जिला अध्यक्ष भाजयुमो राज नागर ने कहा की देश का युवा आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करता है, युवा मोर्चा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे भारतवर्ष में सफलतापूर्वक महारक्तदान कार्यक्रम करने में सफल हुआ है।
इस मौके पर योगेश चौधरी, धर्मेंद्र कोरी, पवन नागर, अमित पंडित, रवि जिंदल, मनीष भाटी, मुकेश चौहान, महेंद्र नागर, राजीव सिंघल, जितेंद्र भाटी, विमल पुंडीर, रजनी तोमर, सचिन गौतम, नईम खान, संगीता तिवारी, शक्ति सिंह रावल, बालेश्वर नागर, हिन्दू अतुल गुर्जर, जीवन भाटी, जॉनी चौहान, गौरव पटेल, विकास भाटी डाबरा, महेंद्र कर्दम, बृजेश ठाकुर, सचिन वर्मा, श्याम आर्य आदि सैकड़ों युवा मोर्चा के जिला व मंडल के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ