-->

सम्मान समारोह, प्रत्येक जनपद से सर्वश्रेष्ठ अध्यापक को एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किये गये

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा। हेमवैल्यूज़ एवं आर आर एड्यूलीडर्स यू पी सम्मान समारोह कार्यक्रम जनपद ग़ौतमबुधनागर ग्रेटरनोएडा के होटल  जिनज़र में राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित सर्वेस्ट मिश्र के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंवर बृजेश सिंह राज्यमंत्री पी०डब्ल्यू०डी० उत्तर प्रदेश, अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्री मनोज जोशी अभिनेता एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ,जिला विधालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार रहे। सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रत्येक जनपद से सर्वश्रेष्ठ अध्यापक को एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।जनपद गौतमबुद्ध नगर से अर्चना पांडे को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।  उपरोक्त के अतिरिक्त सभी जनपद की भाँति ही हमारे जनपद में 17 अध्यापकों को क्रमशःजगवीर शर्मा,गीता यादव ,स्वेता सोमवंशी, ममता शर्मा,रश्मि त्रिपाठी ,मिर्दुला शुक्ला ,गजन भाटी ,महेश कुमार,मनीषा मथुरिया ,शांति पांडे , आरती कुलश्रेस्ट,पम्मी मलिक,कंचन बाला,रितु रतन, राखी त्यागी,ममता अवस्थी ,करुणा अग्रवाल ,रूशी गुप्ता,आदि को कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ