गुरुग्राम में "अलेमाई" की वार्षिक बैठक व प्रथम स्थापना वर्षगांठ का शानदार जश्न मना।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर    
ग्रेटर नोएडा:- एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने होटल हयात रीजेंसी, गुरुग्राम में अपने "प्रथम स्थापना दिवस की वर्षगांठ -वार्षिक आम बैठक 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया।इस भव्य कार्यक्रम में पूरे देश भर से 230 से अधिक एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न प्लांट मालिकों की उपस्थिति देखी गई,जो "अलेमाई"की राष्ट्र- व्यापी उपस्थिति को दर्शाता है। इसमें हिंडाल्को ग्रुप व वेदांता ग्रुप,विशाखा ग्रुप व अदानी ग्लोबल ग्रुप,सेंचुरी ग्रुप और एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न उद्योग के कई  विश्व प्रसिद्ध नाम शामिल थें।वर्षगांठ दिवस,एजीएम में संसद सदस्य प्रवीण खंडेलवाल व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष घनश्याम ओझा, हिंडाल्को समूह के  नीलेश कौल, वेदांता समूह के सीईओ सुनील गुप्ता भी मौजूद रहें।उक्त एजीएम में  जीतेन्द्र चोपड़ा कोअध्यक्ष व अंकुर अग्रवाल को महा मंत्री व सचिव प्रतीक शाह को चुना गया। उक्त वार्षिक समारोह में मेसर्स हिंडाल्को व मेसर्स वेदांता,जीटीजेड व  मिंगशेंग ग्रुप चीन,जेएलएम ग्रुप चीन,एचएलटीग्रुप चीन डेकालुम्मा ग्रुप चाइना और एमसीएक्स,सिडबी,श्रीराम फाइनेंस जैसे समूह द्वारा प्रायोजित हुआ।इस मौके पर अलेमाई ने वर्ष 2025 की मेगा वर्ल्ड शो का पोस्टर भी लॉन्च किया। इस एजीएम में,राजेश जैन, ओमेल्को एक्सट्रूजन के मालिक भी शरीक हुएं।इस मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र चोपड़ा ने कहा कि देश के एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न उत्पादों के निर्माता निश्चित रूप से दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं व 2025 उन्हें वैश्विक पहुंच के लिए अपने विश्व स्तरीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा और यह  प्रधान मंत्री मोदी के "मेक इन इंडिया"- "फॉर द वर्ल्ड" के दृष्टिकोण को पूरा करने में भी मदद करेगा।उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में,दो दिवसीय सम्मेलन और लघु प्रदर्शनी,वार्षिकआम बैठक व स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुएं। इस मौके पर अलेमाई ने कई  देशों के प्रमुख एक्सट्रूज़न विनिर्माण संघ जैसेथाईलैंड, चीन,संयुक्त राज्य अमेरिका से समझौते किएं।जैसे-जैसे भारत उन्नत राष्ट्र "विकसित भारत" व यूएस 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन ने की ओर बढ़ रहा है,देश के एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न निर्माता इस भव्य दृष्टिकोण को अपना पूरा समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ