मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन आर डब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा महासचिव का आरोप: जिला प्रशासन ट्रेड फेयर मीटिंग में कर रहा औपचारिकता, 70 में से केवल 5 को मिला एंट्री पास।
ग्रेटर नोएडा: फेडरेशन ऑफ़ आर डब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा के महासचिव दीपक भाटी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन केवल औपचारिकता पूरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रेड फेयर को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक के लिए उनके संगठन के अधिकांश सदस्यों को न तो निमंत्रण पत्र भेजा गया और न ही प्रवेश पास दिया गया। भाटी के अनुसार, 70 से अधिक सदस्यों की सूची जिला प्रशासन को भेजी गई थी, लेकिन केवल 5 लोगों को ही पास जारी किए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग पहले की बैठकों में शामिल रहे थे, उन्हें भी पास प्राप्त नहीं हुआ है। महासचिव दीपक भाटी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, "हमारा पास भी हमें सुबह ही मिला, इसलिए अब हम और हमारे परिवार के साथी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।"
आरडब्ल्यूए महासचिव ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना की और कहा कि उनका फेडरेशन परिवार ही उनकी प्राथमिकता है। उनके अनुसार, जिला प्रशासन का इस तरह का रवैया न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि यह संगठन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।
ग्रेटर नोएडा की आरडब्ल्यूए संगठनों ने इस घटना के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रशासन से निष्पक्षता की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ