प्राधिकरण की मनमानी से तंग आ कर ग्रामीणों ने खुद किया श्मशान का निर्माण

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
ग्राम मोहियापुर के युवाओं ने पेश की अनूठी मिसाल,प्राधिकरण की मनमानी से तंग आ कर ग्रामीणों ने खुद किया श्मशान का निर्माण!
नोएडा -16 सितंबर 2024 नोएडा के ग्राम मोहियापुर के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण की मनमानी से परेशान होकर समस्त गाँव वासियो के सहयोग से स्वयं ही श्मशान घाट का निर्माण करने का बीड़ा उठाया है।
कहने को तो नोएडा प्राधिकरण गांवों के विकास के लिए हज़ारों करोड़ रुपये का बजट पास करता है।परंतु वह विकास सिर्फ़ काग़ज़ों पर ही सिमटकर रह जाता है।सदर तहसील का गाँव मोहियापुर सेक्टर 163 नोएडा प्राधिकरण का अधिसूचित गाँव है,परंतु विकास के नाम पर आज भी अछूता हैं। गाँव में चकबंदी के दौरान खसरा नंबर 55 की क़रीब डेढ़ बीघा ज़मीन श्मशान घाट के लिए छोड़ी गई थी,परंतु उस पर आज तक भी श्मशान घाट का निर्माण नहीं किया गया था।मजबूरन गाँव के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए 3 गांवों का चक्कर लगाकर लगभग 6 किलोमीटर दूर ऊबड़ ख़ाबड़ रास्तों से पैदल चलकर यमुना नदी में जाना पड़ता था। स्थिति यह थी कि मौसम ख़राब होने पर गाँव के लोग सही से अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाते थे।पिछले कई वर्षों से मोहियापुर गाँव के लोग श्मशान घाट के निर्माण की माँग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे,अनेकों बार प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर गाँव मैं शमशान घाट के निर्माण की माँग की गई थी,स्थानीय सांसद व विधायक से भी सहयोग की माँग की गईं थीं,परंतु अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्राम वासियों की माँग पर कोई ध्यान नहीं दिया।
प्राधिकरण के अधिकारियों की मनमानी से तंग होकर गाँव के युवाओं ने पिछले दिनों एक पंचायत की ओर खुद ही सबके सहयोग से शमशान घाट का निर्माण करने का फ़ैसला लिया। आज समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से श्मशान घाट में एक टीन शैड का निर्माण कराया गया।गाँव वासियों के सहयोग से ही शमशान घाट की चाहरदीवारी ,नलकूप, तथा वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है।मोहियापुर गाँव के युवाओं की इस अनूठी पहल का आस पास के गाँव वासियों द्वारा भी प्रशंसा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ