गांव निलोनी शाहपुर में भूमाफिया का कब्जा: ग्रामीणों ने किया मुख्य कार्यपालक अधिकारी से शिकायत!

शिलेन्द सिंह संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स जेवर।
जेवर। गौतम बुद्ध नगर के निलोनी शाहपुर गांव के जुगल किशोर शर्मा, राजेश शर्मा, मुकेश शर्मा, और नरेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही विक्रम शर्मा, विद्याराम शर्मा, बिज्जी शर्मा और लज्जाराम शर्मा ने कब्रिस्तान, कुआं और तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके अपने मकान बना लिए हैं।

जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि उन्होंने पहले भी इन अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। गांव वालों का दावा है कि उनके पास कुछ महत्वपूर्ण कागजी सबूत हैं, जो यह सिद्ध करते हैं कि जिस जमीन पर मकान बनाए गए हैं, वह वास्तव में कब्रिस्तान, कुआं और तालाब की है। 

ग्रामीणों की इस शिकायत पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मामले की जांच के लिए जमीन की पैमाईश कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण अब न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ