ग्लोबल में शिक्षक दिवस की रही धूम‌- प्रधानाचार्य सुचित्रा शर्मा ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।आज ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं दा ग्लोबल स्कूल गौतम बुध नगर में शिक्षक दिवस की धूम रही सर्वप्रथम  गणेश वंदना एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण करके तथा ज्ञान का दीप जलाकर कार्यक्रम का आरंभ किया गया कार्यक्रम के आरंभ में ही शिक्षण संस्थान के संस्थापक जाने-माने शिक्षा विद रहे प्रोफेसर डॉ निरंजन सिंह  को  याद किया गया तथा उनके चित्र पर प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा  एवं उप्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिंह  ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, यही क्रम दा ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में भी प्रधानाचार्य श्रीमती सुचित्रा शर्मा  के तत्वाधान में संपन्न हुआ ,इसके बाद ग्लोबल कॉलेज के शिक्षकों को क्रमबद्ध सम्मानित किया गया इस शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्व मेधावी छात्र जो धर्म के साथ-साथ व्यवसाय के क्षेत्र में भी उन्नति कर रहे हैं। नरेंद्र चौहान  तथा प्रदीप नागर  ने  शिक्षकों को विशेष सम्मान प्रदान किया उन्होंने शिक्षकों को माला पहनाते हुए उनके द्वारा दिए गए ज्ञान की भूरि भूरि प्रशंसा की इस अवसर पर अनेक जाने-माने शिक्षाविद उपस्थित रहे । जिन में जाने-माने शिक्षा विद इंग्लिश गुरु श्री सी  वी वत्स, भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा से आई समाजसेवी  उषा वत्स , वर्तमान मैं कार्यरत शिक्षकों के साथ ही साथ पूर्व में संस्थान में कार्य कर चुके पूर्व शिक्षकों की गरिमा मय उपस्थिति रही जिसमें विशेष रूप से  भारती खत्री, मालिनी मनुचा , प्रीति श्रीवास्तव,  ने आकर वर्तमान में कार्य रत शिक्षकों से अपने संस्मरणों को साझा किया तथा बताया कि आज वह कहीं भी कार्यरत हैं किंतु ग्लोबल आज भी उनके दिल में बसता है, उन्होंने यहां के अध्यक्ष डॉ विनोद सिंह , प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा  उप प्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिंह , वर्तमान सचिव डॉ निखिलेश चंद्र शर्मा, सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के महत्वपूर्ण सहयोग एवं योगदान को याद किया तथा कहा कि जहां शिक्षकों का सम्मान संरक्षित है वह संस्था निश्चित रूप से नये आयाम लिखती रहेगी, इस अवसर पर सभी शिक्षक एवम स्टाफ के अन्य सदस्य  बहुत प्रसन्न नजर आए तथा उन्होंने  संकल्प दोहराया कि वह हर हाल में बिना किसी भेदभाव के सच्चे हृदय से पूर्ण मनो योग से विद्यार्थियों के हित के लिए , संस्था के हित के लिए ,तथा समाज के हित के लिए  सदैव कार्य करते रहेंगे सभी शिक्षकों को फूल मालाओं से सम्मानित करने के साथ ही साथ सम्मान का पटका भी पहनाया गया तथा उन्हें उपहार देते हुए जलपान आदि भी किया करवाया गया इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा  ने आए हुए सभी शिक्षाविदों ,वर्तमान  एवं उपस्थित पूर्व विद्यार्थियों को  शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की मीडिया का आभार मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन सी शर्मा  ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ