ग्रेटर नोएडा।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतमबुद्ध नगर में दिनांक 28/09/2024सुरक्षा एवं संरक्षा जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण के , समापन के अवसर पर प्राचार्य डायट राज सिंह यादव, के निर्देशन, संरक्षण एवं वरिष्ठ प्रवक्ता अर्चना गुप्ता के मार्गदर्शन में 400 परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सुरक्षा एवं संरक्षा जनपद स्तरीय प्रशिक्षण में स्वास्थ-स्वच्छता , आपदा प्रबंधन, साइबर क्राइम , महिला अधिकारों एवं सुरक्षा कानूनी जानकारी, बाल श्रम अपराध, महिला उत्पीड़न आदि डिजास्टर विषय पर ट्रेनिंग बेहतर तरीके से डायट सन्दर्भ दाता के साथ ही वाह्य विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ प्राथमिक उपचार एव CPR विशेषज्ञ डॉ0 खुशविंदरकौर द्वारा और प्रशांत कुमार बैंक ऑफ़ बड़ोदा एवं उनकी टीम द्वारा साइबर सुरक्षा पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई एवं राकेश कुमार ट्रैफिक चाचा एवं उनकी ट्रैक एन जी ओ टीम द्वारा शिक्षकों को यातायात संबंधित नियम एवं नाटक के मंचन के माध्यम से समुचित जानकारी प्रदान की गई। डायट डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं को जागरूक किया गया* । इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को विद्यालयों, छात्रों, अभिभावकों, एवं आम जन समुदाय तक समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे शिक्षक एक शिक्षित एवं जागरूक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करें जो बच्चे के अधिकारों एवं विकास के साथ नई ऊर्जा का संचार कर हर तबके तक पहुंचे और देश के विकास एवं सुरक्षा में बेहतर योगदान करें। यहीं हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर दीक्षा, सुमिता, धनराज सिंह, नीता सिंह, भोला कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ