संतकबीरनगर, 22 सितंबर 2024 – पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चल रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 'साथ-साथ' कार्यक्रम के तहत आज दो परिवारों के बीच सुलह समझौता कराया गया। परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सरोज शर्मा और नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में परिवारिक मामलों का समाधान किया गया।
पहले मामले में अमिता गुप्ता पत्नी शेषप्रकाश गुप्ता निवासी मटिहना, थाना कोतवाली खलीलाबाद और शेषप्रकाश गुप्ता के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके कारण दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर था। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के बाद वे एक साथ खुशी-खुशी रहने के लिए सहमत हो गए।
दूसरे मामले में पूजा पत्नी रामबरन निवासी टोटध, थाना मेंहदावल और रामबरन के बीच भी पारिवारिक विवाद के कारण स्थिति गंभीर हो गई थी। दोनों पक्षों को परामर्श केंद्र में काफी समझाया गया, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से सुलह कर ली और एक साथ रहने का निर्णय लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पारिवारिक विवादों को सुलझाना और परिवारों को टूटने से बचाना है। 'साथ-साथ' कार्यक्रम की इस पहल ने समाज में परिवारों को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
0 टिप्पणियाँ