-->

मोनाड विश्विद्यालय में आत्मनिर्भर भारत पर भाषण प्रतियोगिता सेवा पखवाड़ा पर विद्यार्थियों ने रखे विचार ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।सोमवार को मोनाड विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी और अंग्रेजी विभाग की ओर से आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल प्रो० डॉ० डी०पी० सिंह, उपकुलपति प्रशासनिक प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति अकादमिक डॉ० जयदीप कुमार द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि कोई प्रतियोगिता न जीतें बल्कि कुछ नया सीखें ताकि आप जीत सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होता है। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ० पवन कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को पखवाड़े में सरकार की योजनाओं एवं विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ० सोमा दास ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय है, विश्वविद्यालय आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर उपकुलपति अकादमिक डॉ० जयदीप कुमार ने कहा भाषण प्रतियोगिता, जहां एक ओर युवाओं को सार्वजनिक रूप में अपने प्रस्तुति कौशल और बोलने की शैली को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है वहीं दूसरी ओर भारत में युवाओं के मध्य एक गुणकारी सकारात्मक बातचीत को बढ़ावा देकर संपूर्ण युवा समुदाय के बीच वांछित वातावरण का निर्माण करता है। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की प्राचार्या ममतेश सोलंकी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० कविता रानी ने किया। इस प्रतियोगिता में स्नातक, परास्नातक और शोध विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रतिभागी के रूप में मनीष चौधरी, सोनम, निखिल, हिना, जिया सैफी, मनीषा, धर्मेन्द्र त्रिमुन राणा, देवेश तेवतिया ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में डॉ० सुशील कुमार व डॉ० मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों के भाषण का मूल्यांकन किया तथा प्रथम स्थान पर त्रिभुन राणा, द्वितीय स्थान पर जिया सैफी एवं तृतीय स्थान पर सोनम के नाम की घोषणा की गयी। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य समस्त प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में डॉ० गणेश शंकर, डॉ० नेहा शर्मा, बबीता माथुर, डॉ० आशीष गर्ग, डॉ० अमान अहमद, डॉ० सुजाता चौधरी एवं मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी आदि के साथ बड़ी संख्या में छात्र व छात्रायें भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ