कासगंज, महिला अधिवक्ता की हत्या के कारण, अधिवक्ताओं में भारी रोष

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गौतमबुद्ध नगर : गौतम बुद्ध नगर की बार ने कासगंज की महिला अधिवक्ता श्रीमती मोहनी तोमर की हत्या के विरोध में दिया समर्थन दिनांक 3/9/2024 को महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर को कासगंज कोर्ट के गेट से अज्ञात बदमाशों के द्वारा अपहरण कर लिया गया और दिनांक 4/9/2024 को जानी मार्ग के पास नहर में मोहनी तोमर की लाश पाई गई कासगंज पुलिस प्रशासन अभी तक बदमाशों का पता भी नही लगा पाई है गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने पहुंचे बार अध्यक्ष ऐडवोकेट उमेश कुमार भाटी, सचिव ऐडवोकेट धीरेन्द्र भाटी, पूर्व अध्यक्ष रामशरण नागर एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष ऐडवोकेट प्रमेन्द्र भाटी, पूर्व सचिव एडवोकेट नीरज कुमार चौहान,अनिल भाटी एडवोकेट, अशोक भाटी एडवोकेट, पूर्व कोषाध्यक्ष ऐडवोकेट कविता नागर, ऐडवोकेट सोमेश कुमार व सभी अधिवक्ताओं का कहना है की आए दिन किसी ना किसी अधिवक्ताओं के साथ ये घटनाओं होती रही है मगर उत्तर प्रदेश सरकार इन सभी घटनाओं को नजर अंदाज कर रही है लेकिन अब अधिवक्ताओं की अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है वकीलों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को ऐडवोकेट सुरक्षा अधिनियम लागू करना होगा l कासगंज की महिला अधिवक्ता की मृत्यु होने के कारण सभी अधिवक्ताओं में रोष बना हुआ है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ