-->

ABVP के प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत, छात्रों से सही मताधिकार के प्रयोग की अपील

कमल प्रजापति संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स पूर्वी दिल्ली। 
पूर्वी दिल्ली: भाजपा मयूर विहार दिल्ली के जिला मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशियों के लिए आगामी DUSU चुनाव में समर्थन की अपील करते हुए, ABVP ने अपने उम्मीदवारों का मयूर विहार में भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह और संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार अमन कपासिया का सम्मान किया गया। उपस्थित छात्रों से अपील की गई कि वे 27 तारीख को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें और ABVP के पक्ष में मतदान करें।
कार्यक्रम में ABVP के वरिष्ठ सदस्य भाई प्रवीण खन्ना, भाई रोहित मल्होत्रा, भाई दिनेश बंसल, बहन ज्योति जैन और बहन वंदना की उपस्थिति ने इसे और खास बना दिया। वक्ताओं ने इस मौके पर कहा कि एकजुट होकर ABVP के पक्ष में मतदान करना न केवल छात्र समुदाय की आवाज को मजबूत करेगा, बल्कि विश्वविद्यालय के भविष्य को भी उज्ज्वल बनाएगा।
ABVP की ओर से छात्रों को यह संदेश दिया गया कि उनका एक वोट विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। DUSU चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह का माहौल है और ABVP के समर्थक 'DU बोले दिल से, #ABVP फिर से!' के नारे के साथ प्रत्याशियों के समर्थन में जुट गए हैं।
ABVP के प्रमुख उम्मीदवारों में ऋषभ चौधरी अध्यक्ष पद, भानु प्रताप सिंह उपाध्यक्ष पद, मित्रविंदा कर्णवाल सचिव पद, और अमन कपासिया संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ