देवला, ग्रेटर नोएडा: 20 सितंबर 2024
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान का आयोजन देवला गांव में बड़े उत्साह के साथ हुआ। कार्यक्रम में भाकियू के पदाधिकारियों का ढोल-नगाड़ों, पुष्पमालाओं और संगठन पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंचायत का भी आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता लेखराम भाटी और संचालन पंकज शर्मा ने किया।
प्रमुख वक्ताओं में नोएडा के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, दादरी के जिला अध्यक्ष मनोज मावी और जिला महासचिव विपिन प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। पंचायत में मुख्य रूप से किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिनमें 4% आवासीय भूखंड, 60 मी सम्पर्क मार्ग निर्माण सैनी, वेदपुरा, बादलपुर और कल्दा ईस्टर्न पेरिफेरल रोड, आबादी निस्तारण, लीजबैक, गांवों में बारात घर, सीवर, और आरसीसी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे उठाए गए।
इस दौरान, दादरी के जिला अध्यक्ष मनोज मावी ने घोषणा की कि इन समस्याओं के समाधान के लिए 30 सितंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पंचायत का आयोजन किया जाएगा। अशोक भाटी ने बताया कि पंचायत में 130 मीटर रोड के कलदा निर्माण में देरी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्राधिकरण से जवाब मांगा जाएगा।
संगठन विस्तार के अंतर्गत रणवीर भाटी को जिला संगठन मंत्री, मनोज भाटी को ग्राम अध्यक्ष और दीपक गौतम को तिलपता का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में कई अन्य लोगों ने भाकियू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विपिन तवर, कंवर सिंह, शिवकुमार शर्मा, सिंहराज गुर्जर, राकेश हरसाना, जगबीर भगतजी और कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह का समापन पंचायत की आगामी तैयारी के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें किसानों की मांगों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया।
0 टिप्पणियाँ