-->

पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित 26 मांगों को लेकर शिक्षक संघ का 4 सितंबर को प्रदेशव्यापी धरना!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गौतमबुद्ध नगर/मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित 26 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 सितंबर 2024 को प्रदेशभर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर एक दिवसीय धरना आयोजित करने का ऐलान किया है। शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व आयोजित इस धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

संघ के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ द्वारा 25-27 जून 2024 को शुक्रताल, मुजफ्फरनगर में आयोजित ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर में प्रदेशभर के शिक्षक प्रतिनिधियों ने 26 सूत्रीय मांगों को पारित किया था। इन मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण, एन.ओ.सी. मुक्त व भ्रष्टाचार रहित ऑनलाइन स्थानांतरण, तथा शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति सुविधा दिए जाने जैसी अहम मांगें शामिल हैं।

संघ के अनुसार, प्रधानाचार्यों की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से किए जाने और एलटी ग्रेड शिक्षकों को इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य पद के लिए आवेदन का अवसर देने की मांग भी लंबे समय से उठाई जा रही है। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों के लिए ऑनलाइन जीपीएफ खातों का रखरखाव और तदर्थ शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान की मांगें भी धरने के मुख्य मुद्दे होंगे।

लालमणि द्विवेदी ने बताया कि इन मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय सहित माध्यमिक शिक्षा के सभी उच्चाधिकारियों को धरने की सूचना पहले ही दी जा चुकी है। धरना आयोजित कर संघ शिक्षकों के अधिकारों और उनके हितों के लिए मजबूती से आवाज उठाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ