नोएडा के स्कूल से दो छात्र लापता, 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा। नोएडा सेक्टर 56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की कक्षा 8बी के दो छात्र नैतिक ध्यानी और अंकित चौरसिया, 5 सितंबर 2024 को स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं लौटे। नैतिक के पिता, राजेंद्र ध्यानी, का कहना है कि दोनों बच्चे गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी स्थित गंगा विहार में रहते हैं और रोज़ स्कूल से सीधे घर आते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। 
बच्चों के लापता होने के बाद से परिवार में हड़कंप मच गया है और परिजन गहरे तनाव में हैं। परिजनों को डर है कि कहीं बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। 
शुरुआत में परिवार ने कुछ समय इंतजार किया, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद जब बच्चों का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया। स्कूल प्रशासन ने भी तुरंत पुलिस को सूचित किया। 
थाना सेक्टर 58 में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। स्थानीय लोगों से भी बच्चों के बारे में जानकारी देने की अपील की जा रही है। 
परिवार वालों ने गुहार लगाई है कि यदि किसी को बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस या परिजनों से संपर्क करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ