दनकौर।कस्बा बिलासपुर में बुजुर्ग व्यापारी के घर पर लगभग 20 लोगों ने रात्रि में बोला धावा, दरवाजा तोड़ने का किया प्रयास जिसका हुआ वीडियो वायरल पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि प्रमुख आरोपी प्रदीप के हाथ में रिवाल्वर व अन्य के हाथों में भी हथियार थे, घर में घुसने के असफल प्रयास के बाद ईट पत्थरों से हमला किया, पीड़ित परिवार ने इसकी तुरंत सूचना बिलासपुर पुलिस चौकी थानाध्यक्ष दनकौर व 112 नंबर पर कॉल करके दी पुलिस आने पर यह लोग भाग गए,
पीड़ित परिवार का कहना है कि उसने कोई ठोस कार्रवाई ने होने पर 10 सितंबर को दनकौर थाना पहुंचकर 11:35 पर थाना अध्यक्ष को शिकायति पत्र दिया,।जिसमें कहा की प्रार्थी विनोद गोयल पुत्र स्वर्गीय खेमचंद गोयल निवासी मोहल्ला आलम खानी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर जिला गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला निहायत सज्जन व शरीफ किस्म का लगभग 63 साल का बुजुर्ग व्यक्ति है प्रार्थी के घर कस्बे के बदमाश किस्म के व्यक्ति प्रदीप गोयल ,संदीप गोयल, विपुल गोयल, दीसू गोयल ,मनी गोयल, मोहित सिंघल आपस में एक राय व षड्यंत्र रचते हुए हथियार रखकर अपने साथ 15 -20 अज्ञात बदमाश किस्म के व्यक्तियों को लेकर प्रार्थी व उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने के इरादे से दिनांक 7.9.2024 की रात्रि समय लगभग 9,15 बजे के करीब प्रार्थी के घर आये तथा प्रार्थी के घर दरवाजा तोड़ प्रार्थी के घर में घुसने का प्रयास किया दरवाजे न टूटने की स्थिति में इन लोगों ने प्रार्थी व उसके परिवार को गाली गलौज कि वह प्रार्थी व उसके परिवार को उनकी हत्या की धमकी दी प्रार्थी व उसके परिवार पर उनकी हत्या के इरादे से उनके ऊपर ईंट पत्थर फेकें प्रार्थी के लड़के ने इन सब की वीडियो बनाई जिसमें साफ-साफ इनका हत्या का इरादा इनकी गाली गलौज वह उनके प्रयास साफ-साफ दिखाई देखे जा सकते हैं प्रार्थी ने 112 नंबर पर कॉल भी की प्रार्थी के गेट बंद होने पर यह लोग अपने हत्या के इरादे को उस समय पूरा नहीं कर पाए तथा ये लौट गए परंतु इन लोगों के इतने खराब इरादे अगले दिन सुबह को और साफ हो गए जब प्रदीप अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर प्रार्थी व उसके परिवार की हत्या के लिए प्रार्थी के घर घुस गया घुसा तथा संदीप व विपुल व दीशु घर के बाहर खड़े थे यह लोग हत्या के अपने इरादे में सफल हो पाते इतने ही किसी तरह प्रार्थी का लड़का छत पर बचाओ- बचाओ शोर मचाता हुआ भागा बाहर के लोगों के आने का खतरा देख यह लोग भाग गए इस घटना से प्रार्थी व उसका पूरा परिवार अपनी हत्या के गहरे सदमे में है यह लोग कभी भी प्रार्थी व उसके पूरे परिवार की हत्या कर सकते हैं, प्रार्थी ने तत्काल बिलासपुर चौकी पर सूचना दी परंतु पुलिस ने आश्वासन दिया अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की अब प्रार्थी रिपोर्ट लिखवाने थाने आया है अतः आपसे प्रार्थना है कि उक्त विषय में रिपोर्ट लिखकर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कृपा करें तथा प्रार्थी व उसके परिवार की जान माल की रक्षा करें , पीड़ित का आरोप है कि उसकी आज भी अभी तक fir दर्ज नहीं की गई है वह उसका परिवार आज भी भय के माहौल में जी रहा है कभी भी कोई बड़ी घटना उसके साथ घट सकती है।
0 टिप्पणियाँ