ग्रेटर नोएडा। रामलीला मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता में विजय महोत्सव – 2024 कार्यक्रम की तैयारियों व कार्यक्रम से अवगत कराया। कमेटी के अध्यक्ष स० मंजीत सिंह ने बताया कि इस 2 अक्टूबर गांधी जयंती से विजय महोत्सव 2024 कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो कि 13 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को क्षेत्र के 18 स्कूलों व 10 एकेडमी के 100 से अधिक बच्चे भक्ति व देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेंगें। कार्यक्रम को तीन श्रेणी में बाँटा गया है भक्ति, देशभक्ति व एकेडमी और तीनों ही श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित किये जायेंगे ।महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन के साथ साथ क्षेत्र के इतिहास पर आधारित कार्यक्रम हिन्डन की रफ्तार’ 3 अक्टूबर को किया जायेगा जिसमें दर्शकों को हमारे क्षेत्र के इतिहास से सतत होते का अवसर मिलेगा।कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि 4 अक्टूबर से रामलीला मंचन का शुभारम्भ होगा व 12 अक्टूबर को रावण, कुंभकर्म व मेघनाथ के पुतलों का दहन व इंजीन आतिशबाजी से दशहरा पर्व मनाया जायेगा। 13 अक्टूबर को भरत मिलाप व श्रीराम राज्याभिषेक की सुन्दर लीलाओ का मंचन होगा।सौरभ बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले दर्शक रामलीला के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने के साथ साथ परिजनों सहित स्वादिष्ट भोजन व मनोरंजन के लिये लगाये जा रहे झूलों का आनंद भी आनन्द ले सकेंगें।मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि कार्यक्रम में दर्शको की सुरक्षा हेतू CCTV कैमरे, सिम्मोरिटी गार्डस का प्रबन्ध कमेटी द्वारा किया जा रहा है। दर्शको बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है तथा विश्वविण्यात मुर्तिकार रामसुतार के द्वारा बनायी गयी मूर्तियो से सुसज्जित आर्ट गैलरी का निर्माण भी किया जा रहा है जिन्हें देखकर दर्शको को आनंद की अनुभुति होगी। के इस अवसर पर सह मंजीत सिंह, बिजेन्द्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल,विनोद कसाना, हरेन्द्र भाटी, के के शर्मा, अमित गोयल, चाचा हिन्दुस्तानी कुलदीप शर्मा, विकास भाटी, सुरेश गर्ग, विशाल जैन भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ