-->

एम.एस.एम.ई. विभाग के मा0 मंत्री राकेश सचान ने स्वयं सहायता समूहों व हस्तशिल्पियो को किया सम्मानित।





मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

ग्रेटर नोएडा। यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के अंतिम दिन इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे लोगों ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे समूह गठन की प्रक्रिया, टेक होम राशन, बी०सी० सखी, विद्युत सखी एवं बालिनी आदि के संबंध में उत्साहपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा मिशन से जुड़ने की इच्छा भी प्रकट करते हुए समूह द्वारा उत्पादित उत्पाद यथा मसाले, मुरब्बा, अचार, परिधान,  आदि का क्रय भी बड़ी मात्रा में किया गया। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो अंतिम दिवस मा० कैबिनेट मंत्री एम०एस०एम०ई०, उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान द्वारा इस ट्रेड शो का समापन किया गया, जिससे पहले मा०मंत्री  द्वारा समूहों तथा हस्तशिल्पियों व प्रतिभाग करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मिशन की तरफ से संयुक्त मिशन निदेशक  अरविंद कुमार तथा जय बाला जी वृद्धा महिला स्वयं सहायता समूह, जनपद उन्नाव को ट्रेड शो में उत्पादों की सर्वाधिक बिक्री होने पर तृतीय स्थान प्राप्त होने के सापेक्ष सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ