दो विभागों के बीच फंसी सफाई व्यवस्था अशोक चौहान ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
नोएडा प्राधिकरण ट्विटर पर की गई शिकायतों का करता है। गलत ढंग से निस्तारण नोएडा प्राधिकरण ने मेरी  शिकायत का सही निस्तान नही किया हैं IGRS के जवाब को ध्यान पूर्वक पड़े इसमें सिंचाई विभाग ने लिखा है कि पुस्ता बांध कि दैनिक सफाई का कार्य नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किया जाता है  नोएडा प्राधिकरण गलत है या सिंचाई विभाग गलत है दो विभागों के बीच की लड़ाई मे सेक्टर 94 से गांव नंगली वाजिदपुर सेक्टर 135 तक उसका बांध सड़क की सफाई नही हो रही है एक तरफ नोएडा प्राधिकरण ने इस पुस्ता बांध सड़क के ऊपर बड़े-बड़े बोर्ड लगा रखे हैं कि यह नोएडा प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र है अगर यह नोएडा प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र है तो फिर सफाई नोएडा प्राधिकरण क्यों नहीं करता अगर इस पुस्ता बांध सड़क की सफाई नहीं होगी तो नोएडा प्राधिकरण कैसे स्वच्छता में नंबर वन रैंकिंग पर आ सकता है यह नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग की कार्य शैली पर प्रसन्न चिन्ह लगता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ