प्रतिष्ठित अवार्ड एवं प्रमाण -पत्र जीतकर प्रज्ञान के छात्र-छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं ने यूनाइटेड स्कूल्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (यूएसओ) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित अवार्ड एवं प्रमाण -पत्र जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।कला की यह प्रतियोगिता पृथ्वी दिवस के अवसर पर  ‘पेंटिंग आउट प्लास्टिक’विषय पर आयोजित करायी गयी थी। पृथ्वी दिवस के विषय “ग्रह बनाम प्लास्टिक” के अनुरूप इस थीम ‘पेंटिंग आउट प्लास्टिक’ में देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 77 स्कूलों के 90 शिक्षकों के मार्गदर्शन में 6626 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस प्रतियोगोगिता में विद्यालय की सीनियर वर्ग में कक्षा 12 की  रिद्धिमा चौधरी तथा जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की रक्षिता चौधरी एवं कक्षा 6 की रीति सिवाच ने पुरस्कार जीते।
विद्यालय की रक्षिता सिंह ने पदक और प्रमाण- पत्र के साथ प्रथम पुरस्कार राष्ट्रीय विजेता ट्रॉफी जीती।रिद्धिमा और रीति सिवाच को उनकी आकर्षक प्रभावी रचनाओं के लिए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा को भी प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।विद्यालय की कला शिक्षिका सुश्री कल्पना पालीवाल को छात्र-छात्राओ का मार्गदर्शन और प्रेरणा देने के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमति दीप्ति शर्मा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी तथा छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ