पशुपालकों के हित में पोलिसी बने सुधीर चौहान ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
नोएडा ।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में दोबारा किसानों व डेरी पशुपालकों के प्रतिनिधि मंडल ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से मीटिंग की और पशुपालकों की समस्याओ का ज्ञापन दिया,भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बताया कि दिल्ली में 10 डेयरी फार्म, गाजीपुर डेरी फार्म, मक़सूदपुर डेरी फार्म, मदनपुर डेरी फार्म,गोयला डेरी फार्म,ककरोला डेरी फार्म,नगली डेरी फार्म,भिलसवा डेरी फार्म,शाहबाद दौलतपुर,झरोदा,घोगा सभी फार्म डेयरी के पशुपालकों को उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है।यह डेरी फार्म वर्ष 1976 में डेरी किसानों को मास्टर प्लान के तहत 10 डेरी फार्म बनाकर दिल्ली के बॉर्डर पर बसाया गया था जिसमें से गाज़ीपुर डेरी फार्म, मदनपुर डेरी फार्म, मकसूदपुर डेरी फार्म इन तीनों डेरी फार्म को डीडीए ने बनाया और अब डीयूएसआईबी के पास है बाकी सात डेरी फार्म एमसीडी द्वारा बनाए गए गोला डेरी फार्म, नगली डेरी फार्म, ककरोला डेरी फार्म, शाहबाद दौलतपुर डेरी फार्म, भीलसवा डेरी फार्म, झरोदा डेरी फार्म और गोगा डेरी को वर्ष 2007 में बनाया गया अब इन डेरी फार्म को उजड़ने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है इन सभी पशुपालकों को भारतीय किसान यूनियन मंच उजड़ने नहीं देगा सरकार को इन 10 डेरी फार्म के पशुपालकों का शोषण तत्काल बंद करना होगा अन्यथा भारतीय किसान यूनियन मंच सरकारों के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेगा,भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने सांसद जी से कहा कि दिल्ली प्रदेश सरकार पशुपालकों के हित में अति शीघ्र पोलिसी बना कर दिल्ली के राज्य पाल (एलजी) को भेजने का कार्य करें राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किसान प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार से डेरी पशुपालकों के हित में पोलिसी बनवायी जायेगी सभी से व्यापक स्तर पर बैठकर चर्चा की इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, मेरठ मंडल अध्यक्ष गजेंद्र बसोया, दिल्ली प्रभारी मदनलाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ