ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को गहरी नींद से जगाने की बिसरख गांव वासियों ने सीईओ महोदय से लगाई गुहार !


प्राचीन तीर्थक्षेत्र बिसरख धाम के मंदिर मार्ग की दुर्दशा: भक्तों की व्यथा।
ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर - प्राचीन तीर्थक्षेत्र एवं रावण जन्मस्थली बिसरख धाम के मंदिर मार्ग की दुर्दशा से भक्तजन परेशान हैं। श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के महामंडलेश्वर अशोकानंद महाराज ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सी.ई.ओ. महोदय को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने मंदिर मार्ग के शीघ्र निर्माण के लिए प्राधिकरण की गहरी नींद से जगाने की गुहार लगाई है।
महामंडलेश्वर अशोकानंद जी महाराज ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण के लिए कई बार प्रार्थना पत्र भेजे गए हैं शिकायत भी की गयी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। हजारों भक्त प्रतिदिन दूर-दूर से बिसरख धाम के मंदिरों में दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन खराब मार्ग की वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब भक्तों की गाड़ियाँ कीचड़ में फंस जाती हैं।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि माननीय सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बावजूद, प्राधिकरण ने केवल आख्या देकर खानापूर्ति की है। पिछले सात वर्षों में अनेकों प्रार्थना पत्र देने के बावजूद प्राधिकरण द्वारा मंदिर मार्ग की सुध नहीं ली गई है, जबकि यह मार्ग स्वयं प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित है।
महामंडलेश्वर अशोकानंद जी महाराज ने कहा कि यदि इस बार भी प्राधिकरण की नींद नहीं खुली तो श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की टीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिकायत करेगी। उन्होंने कहा कि वह प्राधिकरण के अधिकारियों को गहरी नींद से जगाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ