डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम संवाददाता मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर।तहसील बुढाना के कांधला रोड स्थित मेपल्स अकैडमी में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी ध्यानचंद जी का जन्म दिवस पर खेल समारोह मनाया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ अंतर सदन बैडमिंटन और क्रिकेट मैच की प्रतियोगिताका आयोजन किया गया । टीम का प्रतिनिधित्व स्कूल के फिजिकल एजुकेशन टीचर श्री गजेंद्र ,ललिता और विपिन शर्मा जी ने किया । हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता की पहल उन बच्चों की प्रतिभा को सशक्त बनाने के लिए की गई । जो भविष्य में देश का गौरव बढ़ाएंगे वहीं क्रिकेट टीम में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग लिया ।और अपनी तकनीक का प्रदर्शन किया आपस में विद्यार्थियों में स्वस्थ और कड़ी प्रति स्पर्धा दिखाई दी । जहां सभी कक्षाओं को योग और मेडिटेशन के बारे में समझाया गया । शतरंज का भी कड़ा मुकाबला हुआ । जिसमें भक्त सदन ने बाजी मारी ' कक्षा चतुर्थ के आदित्य त्यागी का प्रदर्शन देखने योग्य था दूसरी ओर फिजिकल टीचर ने पुराने समय के खेल चौसर , पिट्टू फेक , मच्छीकड़ा आदि खेलों के माध्यम से उनकी महत्वता बताई । छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर अपने सदन को विजयी बनाया बैडमिंटन के डबल्स में नेहरू सदन ने और सिंगल में भगत ने बाजी मारी ।दूसरी ओर क्रिकेट टीम ने भगत को हराकर नेहरू सदन ने अपना झंडा फहराया ।प्रधानाचार्य गरिमा वर्मा ने विद्यार्थियों के इस उत्साह को खूब सराहा और खेलों के फायदे बताते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास और संज्ञानात्मक विकास और उनमें टीमवर्क धैर्य और सहनशीलता का विकास होता है ।
0 टिप्पणियाँ