विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
 ग्रेटर नोएडा। स्थित विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में आजादी का अमृत महोत्सव एवं 78वी स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव  सुनील जिंदल ने ध्वजारोहण किया तथा छात्रों को सम्बोधित किया।  सुनील जिंदल ने छात्रों को अधिक से अधिक अनुसन्धान एवं विकास की सम्भावनाओं का पता लगाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया, ताकि २०४७ तक माननीय प्रधानमंत्री के सपना भारत को बिकसित राष्ट्र बनाने का पूरा हो सके। संस्थान के सीओओ डॉक्टर पूर्णिमा शर्मा ने छात्रों को सृजनात्मक शक्ति के विकास पर बल दिया। संस्थान की डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन  मति रत्मा बर्मा ने छात्रों को देश के प्रति छात्रों के कर्तव्यों का पालन एवं पंच प्रण को निष्ठा भाव से पूरा करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एकेडेमिक्स एवं एडवाइजर डॉक्टर एस पी पांडेय ने सभी छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की सुभकामना दी तथा देश की एकता एवं अखंडता को सुदृढ करने की लिए निरंतर अपने कदम बढ़ाने को कहा। इस अवसर पर संस्थान के एडिशनल डायरेक्टर फार्मेसी एवं एच आर हेड डॉक्टर वी के सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमृता सिंह ने किया।देश भक्ति के भावना से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्य क्रम-मेरा माटी मेरा देश नामक एक लघुनाटिका का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के फैकल्ट्री एवं छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ