-->

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ।


 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा।हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा की मुहिम को देश व्यापी बनाने के लिए आज उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की प्रादेशिक टीम ने नोएडा के कण कण मे देश भक्ति की अलख जगा दी l क्या महिलाएँ क्या बच्चे क्या पुरुष क्या पुलिस सभी ने देशभक्ति के नारे लगा लगाकर पूरे माहौल को तिरंगामय बना दिया l नोएडा के सेक्टर 40 से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ एसीपी फर्स्ट श्री प्रवीण कुमार जी ने  यात्रा को झंडी दिखाकर शुरुआत करवाई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी परवीन कुमार जी ने कहा कि देश भक्ति का ऐसा जज़्बा युवाओं में ही हो सकता है l ऐसे वीर युवाओं को देखकर आज़ादी के वीर सपूतों की याद आती है जिन्होंने इस देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए l उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश युवा प्रेरणादायक है l प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हमारा देश ना जाने कितने वीर सपूतों की वजह से आज़ाद हुआ है l ना जाने कितने ही माताओ की कोख सुनी हुई l आज उन्हीं की वजह से हम आज़ाद भारत में जीवन जी रहे हैं l इस तिरंगा यात्रा से आज सभी को यह संदेश दिया गया है कि हमें हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा लगाना है lप्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि ये देश है वीर जवानों का, हम सभी इन वीर जवानों के क़र्ज़दार है l इस कर्ज़ को चुकाने के लिए हमें हमारे देश की रक्षा करनी है हर घर झंडा लगाना है घर घर झंडा लगाना है l देश को देश विरोधी ताक़तों से बचाना है l हमें अपने देश के नागरिकों की रक्षा करने के लिए एक होना पड़ेगा l इस तिरंगा यात्रा से हमारा एक ही मक़सद है कि हम सब एक हो जाएं और देश को विश्व विजेता बनाए l
महिला मंडल की अध्यक्ष निधि सहाय ने बताया कि इससे ज़्यादा ख़ुशी का हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता कि आज हम तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं l
महिला प्रभारी वंदना गुप्ता ने कहा इस माटी हम लोग ऋणी है l बेड़ियों में जकड़ा रहना कैसा होता है वो जानवर से पूछिए जो पिंजरे में बंद रहता है l 
उद्योग प्रकोष्ठ से अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने कहा कि हम वीर मत वाले हैं,. और देश की रक्षा करने के लिए हम हर समय तैयार है lRS मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में समा बाँध दिया l 
प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने बताया कि यह यात्रा सेक्टर 40 नोएडा से शुरू होकर सेक्टर 45 छेलेरा बोटेनिकल गार्डन GIP मॉल सेक्टर 18 अट्टा मार्किट होती हुई चली l कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोएडा के विभिन्न सामाजिक संगठन इसमें मुख्य रूप से अगरवाल मित्र मंडल भारत विकास परिषद लॉयन्स क्लब भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फोनरवा श्री श्याम सेवक परिवार हरियाणा परिवार ब्राह्मण महासभा युवा क्रांति सेना गो सदन नोएडा सांवरिया सेवा परिवार लव कुश रामलीला में अन्य अनेक संस्थाए सम्मिलित हुई l कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनीत गुप्ता चेयरमैन प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन निखिल अग्रवाल परवीन गर्ग सचिन गोयल मनीष शर्मा शिवा चौहान भारत बंसल अमित गोयल मोहन लाल गुप्ता रघुनाथ सिंह कानपुर से कपिल सबरवाल संजय टंडन सुधीर गुप्ता सुभास गर्ग राजेश जिंदाल एडवोकेट विकल गुप्ता विनय जैन अंकुर बंसल रवि चौहान रघुनाथ सिंह पंकज अग्रवाल कुलदीप गुप्ता अनुज गुप्ता सचिन चतुर्वेदी मोहन लाल गुप्ता नरेश बंसल लघु अग्रवाल संदीप गुप्ता जय मंत विवेक अग्रवाल हिमांशु मित्तल ज्ञान चंद अग्रवाल  नवीन अग्रवाल दीपक गर्ग ने मोतीलाल करण ग्रोवर सुंदर यादव अंकित गुप्ता सकते सिंह प्रदीप सिंह निधि सहाय वंदना गुप्ता कविता लोढ़ा पूजा गर्ग अर्चना आनंद दीपिका श्रेया मंजु बबीता व सूची गुप्ता, रवि शर्मा सुरेश बंसल विनोद शर्मा तुषार बंसल विनीत राहुल शर्मा तेज़ सिंह अंकित गोयल आशीष मोहित संदीप गुप्ता योगेश अजय मुकेश गर्ग बुलंदशहर लोकेश कुमार ओम सिंगल डिस्ट्रीब्यूट एसोसिएशन से राजेश जिंदल 27 दावेदार अशोक राजीव प्रदीप रवी महकार सिंह भारत भूषण वरुण रिंकू व रविंदर पंडित आगरा से मानक शंकर सुनील धवन मथुरा से हिमांशु गुप्ता दिनेश अग्रवाल भारती ग़ाज़ियाबाद से अंकित गुप्ता मोदीनगर से ललित कुमार हापुड़ से निशु अग्रवाल मिर्ज़ापुर से प्रशांत अगर हरी बनारस से विकास खंडेलवाल आदि पदाधिकारी सम्मिलित हुए l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ