ग्रेटर नोएडा।विश्व स्मृनपान सप्ताह के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा ने सहनपान कैंप का आयोजन किया! डॉ इहा द्वारा साई अक्षरधाम विद्यालय में एकतररित हुई ३५ महिलाओं को सतपान के गुणों के बारे में बताया। कैंप में अधिकतर महिलाएं धात्री माताएं थी।अध्यक्ष अनीता सिंगला ने बताया की माँ का दूध बचे के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यावश्यक एवं उपयोगी है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चैराम डॉ इहा श्रीवास्स्रव द्वारा सभी महिलाओं को १ किलो दलिया, गुर, चीनी, बिस्कुट, चना आदि बांटा गया।महिलाएं जानकारी पाकर जागरूक हुई एवं सभी ने बच्चों को स्मृन पान करने का परं लिया। इस अवसर पर क्लब सचिव मधुशी, मंजीत कौर उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ