हापुड़ ।मोनाड विश्वविद्यालय में गुरूवार को हॉकी के जादूगर के रूप में विश्वविख्यात मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य पर वि०वि० के खेल एवं योग विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एन०के० सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति व कुलसचिव कर्नल प्रो० डॉ० डीपी सिंह, उपकुलपति प्रशासनिक प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति अकादमिक डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति एडमिशन रोहित शर्मा एवं ग्रुप डायरेक्टर एचआर इस्तियाक खान द्वारा फीता काटकर दौड़ का शुभारम्भ किया गया, जिसमें फार्मेसी विभाग के हरेन्द्र कुमार बाजी मारते हुये सबसे आगे रहे। इसके उपरान्त वि०वि० में अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वि०वि० के कुलपति डॉ० एम० जावेद ने कहा कि 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में जन्में ध्यानचंद की जयंती पर हर वर्ष देश में 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे पहली बार 2012 में उत्सव के दिनों की सूची में शामिल किया गया था। जिसका उद्देश्य शारीरिक गतिविधियों और खेलों के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना है क्योंकि खेल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। वि०वि० के उपकुलपति अकादमिक डॉ० जयदीप कुमार ने बताया कि 2018 में इसी दिन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की थी। आज के दिन ही देश के प्रतिभाशाली एथलीट्स को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में वि०वि० के खेल एवं योग संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ० सुनिल कुमार श्रीवास एवं सहायक प्राध्यापक डॉ० प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम समन्वयक के रूप में खेलों का सफल आयोजन कराया।इस कार्यक्रम में वि०वि० के डॉ० प्रवीन कुमार चौहान, डॉ० दिपांशु अग्रवाल, डॉ० सोमादास, डॉ० सौरभी दत्ता, विकास त्यागी, डॉ० अरूण जादोन, डॉ० अमित कुमार, डॉ० कविता रानी, डॉ० अमित सिंहल, डायरेक्टर एडमिशन इमरान खान, एडमिशन हैड निशू शर्मा, मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी एवं प्रीति तोमर आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ